Tuesday, December 24, 2013

स्ट्रेडल स्ट्रेटेजी क्यों अपनाई जाती है?


यह स्ट्रेटेजी तब अपनाई जाती है,जब किसी घटना से मार्किट में जोरदार तेजी या मंदी का रुझान बनने के आसार होते हैं। ऐसे में मार्केट के लोअर या हायर लेवल का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए ट्रेडर स्ट्रेडल स्ट्रेटेजी अपनाते हैं। इसमें आमतौर पर एक ही स्ट्राइक प्राइस वाले एक ऐट द मनी कॉल और एक पुट ऑप्शन ख़रीदा जाता है।

Example:- अगर निफ्टी 5400 के पास है और ट्रेडर को समझ में नहीं आ रहा कि रिजर्व बैंक के पालिसी लेवल के फैसले का मार्केट पर क्या असर होगा,तो वह 5400 के स्ट्राइक रेट वाले एक पुट और एक कॉल ऑप्शन की खरीदारी करेगा। इसमें दोनों ऑप्शन के लिए चुकाए गये प्रीमियम का ही नुकसान होता है,लेकिन रिटर्न अनलिमिटेड होता है।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...