Monday, April 24, 2017

Get your 100 coins free add cash.

GET YOUR 100 COINS FREE ADSCASH

*** Biggest Prelaunch of 2017 So Far ****
177,000 People have Joined My Team So Far And Have Claimed Their 100 Free Crypto Coins = $1000 In The Bank

How About You ?

I always say : In marketing it's all about the pitch and a pitch where you get 100 Free Crypto coins for World's First Ethereum Block Chain Based Crypto-Currency which will be potentially worth $10-$100 a coin in next 12 months is unbeatable

It's like having $1000 in the bank for just creating a free account...
If due to some reason you have not yet joined my team in the 100 % FREE To join Most Viral Prelaunch of 2017 becuase u forgot to comment or may be my assistant got too busy to message you as she had over 1000+ people to message , now is the time.....

To Reserve Your FREE Spot , Comment Below
" Ashok - I Want My 100 FREE Coins "

And I/my assistant will Personally Shoot You Over Your VIP Link To Reserve Your FREE Spot and you will get to work with me personally one to one....
It's All About The Timing As They Say
Plus You Can Make Massive Commissions ( As Much As $1000-$10,000 A Day ) By Building Teams For Free Using Done For You Sales Funnels In This Viral Prelaunch Atmosphere !
To Reserve Your FREE Spot , Comment Below

" Ashok - I Want My 100 FREE Coins "

And I will Personally Shoot You Over Your VIP Link To Reserve Your FREE Spot !
Get In Early And Crush It Big - Prelaunch got extended by 7 more weeks and hence you have enough time to build a big ass viral team
Ashok Kumar.

P.S Last Year I Promoted 3 Deals And Becuase Top Income Earner In Every Single Deal And All 3 Companies Are Around !
This Year This is My First Additional Add On Income Stream
So Don't Worry - I Have Done The Research Part :)

All You Got To Do is Get In , Claim Your 100 FREE Coins ( $1000 Bonus ) And get Busy Spreading Your Links Everywhere Using Done For You Email Copies/SMS Blast Copies And Expierence The Magic Of Viral Prelaunch Commissions !
Get Busy Commenting

" Ashok - I Want My 100 FREE Coins "

Click following link for getting 100 coins ADSCASH

https://ads.cash/prelaunch/2.html?id=ashok0179&link=1

Sunday, April 16, 2017

फ्री पाएं 100 ads cash coin और अपना इन्वेस्टमेंट बढ़ाएं।

दोस्तों,

आपके लिए अब मौका है फ्री adscash coin  प्राप्त करने का वो भी सिर्फ एक sign up करने के बाद इस link पर क्लिक करके।

https://ads.cash/prelaunch/2.html?id=ashok0179&link=1

आप इस लिंक पर क्लिक करके joining पेज पर पहुँचोगे और sign up करने के बाद आपके दिए हुए ईमेल एड्रेस पर एक लिंक पहुँचेगा , उस link पर क्लिक करके sign up की जानकारी को verify करने के बाद अपने बनाये हुए इस पेज पर sign in करोगे और wallet में देखोगे की 100 कॉइन आ चुके हैं। इन कॉइन की वैल्यू अभी 2.5 dollar है। ये कंपनी अभी prelaunch स्टेज में है। बाद में इस कॉइन की वैल्यू बढ़ती जाएगी और आपका मुनाफा भी बढ़ता जाएगा।
अभी आप इसमें जितने ज्यादा जॉइन करोगे उतना ज्यादा आपके कॉइन बढ़ते जाएंगे क्योंकि इससे 100 कॉइन प्रत्येक जुड़ने वाले को मिलेंगे और 100 कॉइन आपको भी प्रत्येक जोइनिंग पर 100 कॉइन मिलेंगे। आप चाहें तो इनमें इन्वेस्टमेंट भी का सकते हैं।

अभी ये कॉइन 1 सप्ताह पहले 25 डॉलर में 1000 मिल रहे थे, लेकिन अब 29 डॉलर में 1000 मिल रहे हैं। अब आप ही अनुमान लगा सकते हैं कि 1 सप्ताह में इनकी कीमत 4 डॉलर बढ़ गई है तो आने वाले कुछ महीनों और सालों में कितनी कीमत बढ़ सकती है।जबकि अभी ये इसकी सिर्फ शुरुवात है। आने वाले महीनों में अगर 1 कॉइन की कीमत 1 डॉलर भी हो गई तो लाखों रुपये का फायदा हो सकता है।


Sunday, December 29, 2013

किन कंपनियों को ब्लूचिप का दर्जा मिलता है?


शेयर बाजार की दुनिया में आम तौर पर बड़ी कंपनियों को ब्लूचिप माना जाता है लेकिन हमेशा यह सही नहीं होता। मोटे तौर पर अपने देश में बीएसई-30 सूचकांक में शामिल कंपनियों को ब्लूचिप माना जाता है क्योंकि बाजार पूंजीकरण के हिसाब से ये कंपनियां काफी आगे रहती हैं। लेकिन दुनिया के अन्य देशों में गुणवत्ता के हिसाब से भी कंपनियों को ब्लूचिप माना जाता है।

Thursday, December 26, 2013

बटरफ्लाई स्प्रेड


बटरफ्लाई स्प्रेड दो तरह से प्रयोग में आती है।
शोर्ट बटरफ्लाई: जब इनवेस्टर को बेंचमार्क इंडेक्स के मूवमेंट का थोड़ा बहुत (स्ट्रैडल और स्ट्रैंगल की तरह तुक्केबाजी नहीं)अंदाजा होता है तो वो शोर्ट बटरफ्लाई स्ट्रैटेजी बनाते हैं। इसमें एक ही स्ट्राइक प्राइस 'एक्स'के दो कॉल ऑप्शन खरीदे जाते हैं। उसके बाद एक कॉल 'वाई'(एक्स से नीचे)और एक 'जेड'(एक्स से ऊपर)पर बेची जाती है। इसमें मैक्सिमम प्रॉफिट तब मिलता है,जब अंडरलाइंग 'वाई'या 'जेड'पर या उससे नीचे या ऊपर बंद होता है। इसमें मक्सिमम लोस तब होता है,जब अंडरलाइंग एक्स के आस-पास बंद होता है।

स्ट्रैंगल स्ट्रैटेजी

जब मार्केट में बहुत ज्यादा उतार-चढाव होने के आसार होते हैं तो ट्रेडर स्ट्रैंगल स्प्रेड बनाते हैं। यह स्ट्रैटेजी स्ट्रैडल की तरह ही होती है,लेकिन इसमें पुट ऑप्शन का स्ट्राइक रेट कॉल ऑप्शन से कम होता है। दोनों ही ऑप्शन के स्ट्राइक प्राइस अंडरलाइंग एसेट की वैल्यू से क्रमश: थोड़ा नीचे और थोड़ा ऊपर होते हैं।

Tuesday, December 24, 2013

स्ट्रेडल स्ट्रेटेजी क्यों अपनाई जाती है?


यह स्ट्रेटेजी तब अपनाई जाती है,जब किसी घटना से मार्किट में जोरदार तेजी या मंदी का रुझान बनने के आसार होते हैं। ऐसे में मार्केट के लोअर या हायर लेवल का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए ट्रेडर स्ट्रेडल स्ट्रेटेजी अपनाते हैं। इसमें आमतौर पर एक ही स्ट्राइक प्राइस वाले एक ऐट द मनी कॉल और एक पुट ऑप्शन ख़रीदा जाता है।

वोलैटिलिटी स्ट्रैटेजी क्या होती है?


ट्रेडर डेरिवेटिव सेगमेंट में 'कॉल' और 'पुट' ऑप्शन के कॉम्बिनेशन के जरिये शेयर मार्किट में आने वाले उतार-चढ़ाव यानि वोलैटिलिटी पर दांव लगाते हैं।

यह स्ट्रैटेजी मार्किट में तेजी या मंदी पर डिपेंड नहीं करती है। इनका मकसद तो उतार-चढाव का फायदा उठाना होता है,जिसमें इंडेक्स या शेयर शामिल होते हैं। मार्किट के माहिर ट्रेडर इसके लिए इंडेक्स ऑप्शंस का इस्तेमाल इस्तेमाल करते हैं। हालांकि,यह शोर्ट टर्म स्ट्रेटेजी होती है क्योंकि ज्यादा वोलैटिलिटी से ऑप्शन की वैल्यू यानी प्रीमियम में बढ़ोतरी होती है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...