Wednesday, February 22, 2012

ब्रेकआउट क्या होता है ?

जब किसी शेयर का भाव ट्रेँड लाइन को ऊपर या नीचे की ओर तोड़ता है, तो उसे ब्रेकआउट कहते हैँ। ट्रेँड लाइन को ऊपर की ओर तोड़ने पर यह पोजिटिव ब्रेकआउट कहते हैँ, जबकि नीचे की ओर तोड़ने पर इसे निगेटिव ब्रेकआउट कहते हैँ।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...